श्री पंडोखरधाम सरकार के अनुयायी देंगे बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण में सहयोग
गुरुजी ने मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय को समर्थन का पत्र सौंपा। पत्र में गुरुजी की ओर से लिखा गया कि बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के प्रयास अभिनंदनीय है। देश के विकास में छोटे राज्यो के निर्माण से जहाँ प्रगति होती है वही संबंधित क्षेत्र के विकास में महावत्पूर्ण योगदान होता है। बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण की मांग सर्वथा उचित है। "श्री पंडोखर सरकार धाम के भक्त व अनुयायीगण इस न्यायोचित मांग का समर्थन करते है" और आपके इस अभियान की सार्थकता व सफलता हेतु हमारी शुभकामनाएं व साधुवाद व आशीर्वाद है।
गुरुजी ने राज्य आंदोलन को तन, मन व धन से सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि उच्च स्तर पर राज्य निर्माण के लिए वार्ता करेंगे