युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर संपन्न सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए दृढ़संकल्पित
लखनऊ, 14 जुुलाई 2022
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा जेल रोड, आनन्द नगर स्थित महानिदेशालय पर चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का हर्षेाल्लास के साथ समापन हो गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि पदेश सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए दृढ़संकल्पित है तथा ऐसा वातावरण बनाने में सरकार की ओर से दूरगामी कदम उठाये जा रहे है। उन्होने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवा शक्ति सकारात्मक दिशा में गतिमान हो तो देश की दिशा व दशा दोनो बदल सकती है। मंत्री जी ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वह प्रशिक्षण के दौरान जो सीख पायी है उसको ईमानदारी के साथ अपनाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अन्य युवाओं को भी आत्मबोध कराये तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुचाने में अपनी महती भूमिका का भी निर्वहन करे। उन्होने मंगल दलों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनके द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की तथा प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों द्वारा प्रदेश के थानों, यातायात व्यवस्था तथा अन्य सरकारी पतिष्ठानों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की सराहना की।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक, युवा कल्याण डिम्पल वर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सर्वांगीण विकास कर उनके अन्दर नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। इसके साथ ही युवाओं को सामाजिक दायित्वों का बोध कराते हुए शासन द्वारा संचालित की जा रही विकास की योजनाओं से रूबरू कराते हुए युवाओं की योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना है। उन्होने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक जनपद से 01 युवक मंगल दल सदस्य तथा 01 महिला मंगल दल सदस्य इस प्रकार 75 जनपदों से कुल 150 सदस्यों ने शिविर में प्रतिभाग किया। युवाओं से संबंधित विषयों को चिन्हित कर उन पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, वार्ता एवं प्रतिभागी युवाओं की समूह चर्चा का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि पर्यावरणविद् एवं समाजसेविका सुमन पांडा द्वारा प्रशिक्षण में मंगल दल के प्रतिभागियों को स्वास्थ्य, आपदा प्रबन्धन, बागवानी तथा अन्य विषयों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अन्तिम दिवस प्रतिभागी युवाओं द्वारा तिरंगा रैली भी निकाली गई जिसमें खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जी सहित अन्य गणमान्य जनों ने भी भाग लिया। प्रतिभागी युवाओं को मंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम में विशेष सचिव युवा कल्याण आनन्द कुमार सिंह, उप निदेशक, सी०पी० सिंह, शिल्पी पाण्डेय, मेघना सोनकर एवं अजातशत्रु शाही के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी आमंत्रित वार्ताकार तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के प्रशिक्षण में आये युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्य मौजूद रहे।