दलेर मेहंदी की सजा बरकरार


पटियाला, 14 जुलाई-पंजाब के पटियाल स्थित अदालत द्वारा पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को वर्ष 2003 में मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में मिली दो साल की सजा बरकरार रखने के बाद बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया। मामले के शिकायतकर्ता के वकील गुरप्रीत सिंह भसीन ने बताया कि परिवीक्षा पर रिहा करने की अर्जी अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद पुलिस ने मेहंदी को हिरासत में ले लिया। मेंहदी ने वर्ष 2018 में निचली अदालत द्वारा उन्हें मामले में दोषी करार देते हुए दी गई दो साल कैद और एक हजार रुपये जुर्माने की सजा के खिलाफ अपील की थी। मेंहदी को तब जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया था।

पंजाबी गायक द्वारा निचली अदालत के फैसले के खिलाफ की गई अपील को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एच. एस. ग्रेवाल ने खारिज कर दिया। याचिका खारिज होने के बाद मेहंदी का चिकित्सा   

परीक्षण कराया गया और उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया। मेहंदी के वकील एल. एम. गुलाटी ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से अदालत का फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया और उनकी सजा बरकरार रखी गई। हम तत्काल उच्च न्यायालय जाएँगे और अपील दाखिल करेंगे। हमें न्याय मिलने की बहुत उम्मीद है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,