सदर विधायक से महिला शिक्षक संघ ने की शिष्टाचार भेंट


महिला शिक्षकों की समस्याओं के बारे में कराया अवगत, मिला आश्वासन
ललितपुर। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला इकाई ने सदर विधायक रामरतन कुशवाहा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान महिला शिक्षकों ने सदर विधायक को अपना परिचय दिया । साथ ही सरकार द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे में चर्चा की गयी। जिलाध्यक्षा नीलम जैन एवं महामंत्री अंजुलता कुशवाहा ने सदर विधायक से शिक्षिकाओं को आने वाली समस्याओं के बारे अवगत कराया। महिलाओं के प्रसव काल के दौरान वेतन न काटने, चिकित्सीय अवकाश एवं बाल्य काल के दौरान देखभाल संबंधी अवकाश दिलाने जैसी अनेक समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने शिक्षिकाओं की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने सदर विधायक का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आरती कुशवाहा, रितु रिछारिया, छाया यादव, सुनीता श्रीवास्तव, मीनाक्षी राजपूत, मृदुला साहू, कमलेश राठौर, बबीता रिछारिया, दीप्ति त्रिपाठी, इंद्रा कुशवाहा, शालिनी साहू आदि मौजूद रहीं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?