वन मंत्री ने ईको टूरिज्म एवं रिवर ट्रेनिंग के क्षेत्र में वृहद रूप से कार्य कराये जाने के दिए निर्देश



प्रबन्ध निदेशक ने निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो का दिया प्रस्तुतीकरण

लखनऊ: 19 जुलाई, 2022
उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 अरूण कुमार सक्सेना द्वारा आज वन निगम के कार्यो की समीक्षा वन निगम सभागार कक्ष में की गई। उन्होंने ईकोटूरिज्म एवं रिवर ट्रेनिंग के क्षेत्र में वृहद रूप से कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में प्रबन्ध निदेशक, वन निगम श्री सुधीर कुमार शर्मा द्वारा वन निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में वन निगम के विभिन्न व्यवसायी आयामों मुख्य रूप से प्रकाष्ठ उत्पादन, प्रकाष्ठ विक्रय, तेन्दूपत्ता संग्रहण एवं विक्रय, ईकोटूरिज्म, प्रधानमंत्री वन धन योजना एवं वन प्रमाणीकरण पर अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि बदलती परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश वन निगम की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ किये जाने हेतु थर्ड पार्टी मानिटरिंग, रिवर टेªनिंग कार्य एवं कान्सेल्टी कार्यो हेतु पृथक-पृथक समितियों का गठन किया गया है।
प्रस्तुतीकरण के उपरान्त वन मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश वन निगम में कर्मचारियों की कमी पर चिन्ता व्यक्त करते हुये नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उन्होंने उत्तर प्रदेश वन निगम में प्रौद्योगिकी, तकनीकी का प्रयोग कर ई-आक्शन की फेसलेस व्यवस्था, ई0आर0पी0 माड्यूल एवं ईकोटूरिज्म हेतु आनलाईन बुकिंग की व्यवस्था की सराहना की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?