मानद प्रोफेसर की उपाधि से निम्स यूनिवर्सिटी ने अभिषेक दुधैया को सम्मानित किया



मुंबई। प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और राइटर अभिषेक दुधैया जोकि अजय देवगन,संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा को लेकर 'भुज  प्राइड ऑफ इंडियाका निर्माणलेखन  निर्देशन कर चुके है और अब अभिषेक दूधैयापरमवीर चक्र विजेता बाना सिंघ की बायोपिक बनाने जा रहे है। उनको राजस्थान के जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी ने मानद प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित किया। निम्स समूह के चेयरमैन  निम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो डॉ बी एस तोमर ने बताया कि निम्स यूनिवर्सिटी कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अभिषेक दुधैया को मानद प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित करके निम्स समूह गर्व महसूस कर रहा है। जिसके लिए अभिषेक दुधैया ने सभी का आभार व्यक्त किया।   

-------------------------------------------------------------------------------------------


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?