यू पी इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन तक पहुंचने की सड़क नहीं



लखनऊ। शहीद पथ के नजदीक बुनकरों, हस्तशिल्पियों और कारीगरों के ट्रेनिंग के लिए बनाये जा रहे यू पी इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन परियोजना तो लगभग बनकर तैयार हो गया है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए अभी तक सड़क का निर्माण नहीं सका है जिसकी वजह से ट्रेनिंग के लिए जाने वाले कारीगरों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।  इस बारे में कई बार इंस्टीट्यूट के चेयरमैन को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन सकी है। 

यह सड़क करीब मात्र तीन सौ मीटर लम्बी है लेकिन इसे अभी तक नहीं बनाया गया है। मानसून की पहली बारिश के बाद पूरा इलाका जलभराव और कीचड़ से लबालब हो गया। इस सड़क के न बन पाने की वजह से आधिकारिक तौर पर इस इंस्टीट्यूट का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री से अभी नहीं  हो पा रहा है। जब तक सड़क नहीं बनेगी मुख्यमंत्री वहां तक पहुंच नहीं पाएंगे। इंस्टीट्यूट के कर्मचारी और वहां रहने वाले लोग भी इस सड़क के न बनने से खासे परेशान है। खबर है कि जब इस परियोजना का प्रस्ताव जब बनाया गया उस समय सड़क का प्रस्ताव नहीं किया गया बाद में सड़क तो छोड़ दी गई लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। अभी भी सड़क कच्ची ही पड़ी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,