ग्रामीण विकास विषय के अन्तर्गत प्रतिभागी युवाओं को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई-श्रीमती डिम्पल वर्मा

 


युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा जेल रोड, आनन्द नगर स्थित महानिदेशालय पर दिनांक 12 जुलाई 2022 से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभागीय स्वयंसेवी संगठन युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रत्येक जनपद से 01 युवक मंगल दल सदस्य तथा 01 महिला मंगल दल सदस्य इस प्रकार 75. जनपदों से कुल 150 सदस्य कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहें हैं।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सर्वांगीण विकास करना, उनके अन्दर नेतृत्व के गुणों का विकास करना, उन्हें सामाजिक दायित्वों का बोध कराना, शासन द्वारा जनपदों में चलायी जा रही विकास की योजनाओं से युवाओं को अवगत कराया जाना एवं युवाओं की योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना है। कार्यक्रम के अन्तर्गत युवाओं से सम्बन्धित विषयों को चिन्हित कर उन पर विशेषज्ञों द्वारा •व्याख्यान / वार्ता का आयोजन एवं प्रतिभागी युवाओं की समूह चर्चा का आयोजन किया जा रहा है।


दिनांक 13 जुलाई, 2022 को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर विभिन्न विषयों के  विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को जानकारी दी गई। इसके अन्तर्गत विभाग के विशेष सचिव, श्री आनन्द कुमार सिंह द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री उमेश कुमार शुक्ल, योग शिक्षक, योग विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु योग की महत्ता को रेखांकित किया गया। श्री अभिज्ञान प्रकाश, अधिवक्ता / लीगल ब्लड फाउण्डेशन, स्वयंसेवी संस्था द्वारा युवाओं विशेषकर महिलाओं के प्रति वांछनीय एवं अवांछनीय व्यवहारों के लिए विधिक रूप से निर्धारित दण्डात्मक प्रावधानों के विषय में जानकारी दी गई। श्री जन्मेजय शुक्ला, उपायुक्त, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा युवा और ग्रामीण विकास विषय के अन्तर्गत प्रतिभागी युवाओं को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में युवक एवं महिला मंगल दलों की प्रभावी भूमिका के बारे में चर्चा की गई। श्री ऋषि कुमार, सहायक उप नियंत्रक सिविल डिफेंस द्वारा आपदा प्रबन्धन में युवा वर्ग की भूमिका को रेखांकित किया गया एवं आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी विशेष गुरु युवाओं के साथ साझा किया गया। आज सायं 03:00 बजे से इन 150 युवाओं को लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्लेनेटोरियम का भ्रमण कराया जा रहा है।


इस अवसर पर विभाग की अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक, श्रीमती डिम्पल वर्मा भी उपस्थित रहीं। विभाग के समस्त उप निदेशक श्री सी०पी० सिंह, श्रीमती शिल्पी पाण्डेय, श्रीमती मेघना सोनकर एवं श्री अजातशत्रु शाही के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी सम्मिलित हुए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,