कारागार एवं होमगार्डस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

 


आज कल्याणम् फाउंडेशन (रजि.) द्वारा जिला जेल आगरा में निरुद्ध उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला बंदियों का सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के  कारागार एवं होमगार्डस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का मुख्य अतिथि थे। श्री प्रजापति द्वारा महिला बैरक में कारपेट, सिलाई, बुनाई, नर्सिंग कार्य एवं बैरक की देखभाल आदि के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही श्री प्रजापति ने कारागार में महिला कैदी की बच्ची राधिका जिसकी उम्र 06 साल है, उस बच्ची का जन्मदिन मनाया और बच्चों को नए कपड़े, मिठाई व खिलौने भी दिये। 

उन्होंने बन्दियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल्याणम फाउंडेशन के माध्यम से यहां महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे महिलाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी और जेल से छूटने के बाद महिलाओं को किसी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा वे खुद आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि कारागार में बन्दियों के बच्चों की शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है, इसके लिये एक शिक्षक कारागार में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा बनाये गये सामान बहुत ही सुन्दर हैं और ऐसी शिल्पकारों द्वारा बनाये गये कपड़े, मोजे, टोपी, गेट के परदे आदि को जनता के बीच में लाया जाय, जिससे उनका मनोबल और बढ़ेगा।  तत्पश्चात् श्री प्रजापति ने जिला कारागार का निरीक्षण किया एवं वृक्षारोपण भी किया।  

उक्त अवसर पर जेल अधीक्षक पी0वी0 सलोनिया जी एवं जेलर श्री राजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित जिला कारागार के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,