पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह 18 अगस्त से 21 अगस्त, 2022 तक फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी तथा इटावा के भ्रमण पर
लखनऊ: 18 अगस्त, 2022
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री आज 18 अगस्त से 21 अगस्त, 2022 तक फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी तथा इटावा के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के अलावा स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे और जन प्रतिनिधियों से वार्ता कर स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश भी जारी करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री आज शाम तक सिरसागंज फिरोजाबाद पहंुचेगें। कल 19 अगस्त को अपराह्न 01 बजे पवन हंस हेलीपैड, वृंदावन, मथुरा में मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन पर स्वागत करेंगे। इसके उपरान्त अन्नपूर्णा भवन वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ शामिल होंगे। इसके बाद टी0एफ0सी0 परिसर वृंदावन में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात लगभग 03ः30 बजे अपराह्न पवन हंस हेलीपैड वृंदावन में मा0 मुख्यमंत्री जी को विदा करेंगे।
पर्यटन मंत्री अगले दिन 20 अगस्त को शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रांसिंग करहल रोड मैनपुरी में पिछले महीने जनसुनवाई के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात आदि शक्ति ट्रेडर्स के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके उपरान्त विकास खण्ड कुरावली मैनपुरी में नवनिर्मित ब्लॉक प्रमुख कक्ष का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपराह्न 03 बजे जाहरवीर महाराज के मंदिर पर आयोजित गोगा मेला का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरान्त ग्राम-सलेमपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। इसके अलावा ग्राम-खिरिया पीपर में दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु पर मृतकजनों के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद शरीफपुर एवं भरतपुर गांव में भी कुछ लोगों के निधन पर उनके परिवारीजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।
मंत्री जी अगले दिन 21 अगस्त को सिरसागंज फिरोजाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे जनपद इटावा में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद अपराह्न 03 बजे सूरसदन आगरा में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संस्कृति मंत्री 04ः30 बजे अपराह्न गौशाला सोफीपुर जमुना किनारे फिरोजाबाद में गौपूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सिरसागंज में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन 22 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर तक लखनऊ आने का कार्यक्रम है।