भारतीय युवा कांग्रेस का 62वां स्थापना दिवस आज प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया गया



ऽ उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया
ऽ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं युवा कांग्रेस पूर्वी के प्रभारी श्री कृष्णा हरि एवं श्री सत्यवीर अलोरिया इस मौके पर रहे मौजूद
ऽ युवा कांग्रेस को मजबूत बनाने हेतु युवा कांग्रेसजनों ने लिया संकल्प
 
लखनऊ 09 अगस्त 2022।

भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस (9 अगस्त) के मौके पर आज उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय द्वारा युवा कांग्रेस मुख्यालय 7 माल एवेन्यू पर ध्वजारोहण कर युवा कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं युवा कांग्रेस पूर्वी के प्रभारी श्री सत्यवीर अलोरिया और श्री कृष्णा हरि जी मौजूद रहे। सर्वप्रथम कार्यालय प्रांगण में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। ध्वजारोहण के उपरान्त परम्परागत तरीके से शुरूआत राष्ट्रीय गीत एवं अन्त में राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी के सह संगठन प्रभारी एवं प्रवक्ता वर्चस्व पाण्डेय ने बताया कि युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में देश में युवाओं की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है। आम जनता के सवालों पर आम जनता के हितों के लिए, युवाओं की आवाज बनने के लिए युवा कांग्रेस प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि युवा कांग्रेस में युवाओं को जोड़ने के लिए कार्यक्रम चल रहा है इसे वृहद स्तर पर  किया जायेगा।  

स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश से आये राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा हरि जी ने कहा कि 62 वर्ष हो चुके हैं युवा कांग्रेस की स्थापना हुए। देश में युवाओं की आवाज उठाने का काम युवा कांग्रेस करती रही है। युवा कांग्रेस का स्वर्णिम इतिहास है। हम सभी का दायित्व है कि हम समाज के युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़कर देश और प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी श्री सत्यवीर अलोरिया जी ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ उसकी युवा विंग होती है। हम सभी को संकल्पित होकर युवा कांग्रेस को मजबूत बनाना है। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को युवाओं तक पहुंचाना है। सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी की युवाओं के बेहतरी के लिए जो सोच है उसे लेकर आगे बढ़ना है।
 
स्थापना दिवस पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं युवा कांग्रेस पूर्वी के प्रभारी श्री कृष्णा हरि जी ने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निम्न शपथ दिलायी। हम त्याग, न्याय, शांति, धर्म, विज्ञान, समृद्धि और सत्य के रास्ते पर चलेंगे। हम द्वेष की बहु-सांस्कृतिक, भाषीय, धार्मिक एवं क्षेत्रीय विविधताओं के ढांचे के सद्भावना एवं सर्व-धर्म-समभाव के सिद्धान्त को बनाये रखेंगे। हम समाज के लिए आज नासूर बनी विभिन्न सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, नशा खोरी आदि को जड़-मूल से दूर करने का प्रयास करेंगे। हम पोलियो, टी.बी. जैसी घातक बीमारियों पर कुठाराघात करके देश को उनसे मुक्ति दिलायेंगे। हम एचआईवी/एड्स जैसी बीमारियों के उन्मूलन के लिए सही जानकारी का प्रचार-प्रसार करेंगे साथ ही जो इन बीमारियों से पीड़ित हैं उनकी मदद करेंगे। हम समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर महिलाओं एवं शोषित वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए कार्यरत रहेंगे। हम आतंकवाद के सम्पूर्ण विनाश तक इसका मुकाबला करेंगे। हम सामाजिक उत्थान से सम्बन्धित कार्यों, जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों को नियमित रूप से चलाते रहेंगे। हम युवाओं से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपने महान नेताओं के सपनों को साकार करते हुए राष्ट्र निर्माण का कार्य करते रहेंगे। हम भारत वर्ष को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के लिए वचनबद्ध हैं एवं इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम पूर्ण रोजगार के स्वप्न को साकार करने के लिए निरन्तर प्रयास जारी रखेंगे। हम भारत की जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के लिए होने वाले प्रयासों में हर संभव सहायता करेंगे। हम ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कार्यरत रहेंगे। हम निरक्षरता को भारत से मिटाने के लिए वचनबद्ध हैं इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
 
प्रवक्ता वर्चस्व पाण्डेय ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रमुख रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के महामंत्री श्री अवनीश शुक्ला, प्रवक्ता एवं संगठन सहप्रभारी वर्चस्व पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्री देवांश तिवारी, लखनऊ जिला अध्यक्ष श्री अंकित तिवारी श्री सै0 इमरान, श्री विवेक कुमार मिश्रा, श्री गोविन्द कुमार मिश्रा, श्री श्रीवर्धन मिश्रा, श्री आशीष शर्मा, श्री कृष्णा, श्री गौरव कुमार, श्री दीपक पाण्डेय, श्री अभिषेक चैरसिया, श्री विशाल त्रिपाठी, श्री सहमत अली, श्री नावेद अहमद आदि भारी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,