धर्मवीर प्रजापति का "हर बंदी की कलाई पर राखी" का संकल्प हुआ पूरा



लखनऊ: 12 अगस्त, 2022

 

प्रदेश के होमगार्ड एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने भाई बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लखनऊ मोहन लालगंज स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रक्षा बंधन के पर्व पर जेल में बन्द कैदी भाइयों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसका जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने देखा कि सभी बहनें अपने बन्दी भाइयों के साथ सहजता और प्रेमपूर्वक रक्षाबन्धन का त्योहार मना रही हैं। उन्होने उत्तर प्रदेश की समस्त जेलों में बंद हर बंदी के कलाई में राखी बांधने का संकल्प के दृष्टिगत कैदी भाइयों व उनकी बहनों से व्यवस्थाओं पर चर्चा कर धरातलीय जानकारी प्राप्त की।

हर बंदी के कलाई में राखी बांधने के संकल्प के दृष्टिगत धर्मवीर प्रजापति ने रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने आ रही बहनों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये थे। विभिन्न जेलों में बहनों व सामाजिक संस्थाओं ने रक्षाबंधन के दिन जेल में बंद सभी बंदियो के कलाई में राखी बांधी। औचक निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,