'ज़िंदगी-वन टी स्पून

 


'रिधि क्रिएशन ' के बैनर तले बनी लघु फ़िल्म'ज़िंदगी-वन टी स्पून'कहानी है एक विधुर शिरीष की जो उम्र के उस पड़ाव पर अपने जीवनसाथी को खो देता है,जब उसे ,उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है। अपने अतीत और वर्तमान में सामंजस्य बैठाते हुए,अंततः उसे ये एहसास होता है कि, जीवन में सच्ची ख़ुशी के लिए ज़्यादा कुछ चाहिए नहीं होता है और अंत में सहेजने के लिए भी मधुर स्मृतियाँ ही होती हैं। 
बाइस मिनट की इस लघु फ़िल्म का निर्देशन किया है आरव आर्यवंशी ने।फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है वरुण कुमार टम्टा ने।उनके साथ गुंजन जैन और अनुराग मिश्रा की भी अहम भूमिका है। कहानी और पटकथा लिखी है प्रीति श्रीवास्तव ने जो फ़िल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। फोटोग्राफी के निर्देशक विद्यानाथ भारती हैं।संगीत कुणाल कुंडू ने दिया है। गायक शौनक भौमिक हैं और फ़िल्म की एडिटिंग रिताजया बनर्जी ने की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,