भारतीय मुद्रा परिषद का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 17 से 19 नवम्बर तक लखनऊ में



लखनऊ: 15 नवम्बर, 2022

संस्कृति विभाग उ0प्र0 के अधीन संचालित राज्य संग्रहालय लखनऊ द्वारा भारती मुद्रा परिषद के 104वें वार्षिक सम्मेलन एवं मुद्रा मेला का आयोजन 17 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2022 तक अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सभागार विपिन खण्ड, गोमतीनगर लखनऊ में किया गया है। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।
यह जानकारी संग्रहालय के निदेशक डॉ0 आनन्द कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का उद्घाटन मा0 राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा पूर्वाह्न 10ः30 बजे किया जायेगा। इस मौकेपर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह भी मौजूद होंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?