एम.डी.ए एकेडमी के तत्वाधान में प्रेजेंट कोहिनूर ऑफ यूपी सीज़न,सिंगिंग के, डांसिंग के, तथा मॉडलिंग के, हीरे चुने गए!



लखनऊ ,एम.डी.ए की मैनेजिंग डायरेक्टर प्राप्ति मिश्रा, तथा डायरेक्टर मोनी मिश्रा व टीम लीडर निखिल मिश्रा के बेहतरीन निर्देशन में हुए इस प्रोग्राम में जूरी मेंबर रवि रंजन, अर्चना, तथा रवि पाण्डे की टीम ने प्रफोमेंस कर रहे "हीरों" में "कोहिनूर हीरों" का चयन किया,, मिस कोहिनूर मिसेज कोहिनूर, सिंगिंग कोहिनूर, तथा मॉडलिंग कोहिनूर चुने गए,।


शानदार प्रोग्राम के साक्षी रहे, चीफ़ गेस्ट असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर योगेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी,वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्निहोत्री, अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष, इमरान कुरैशी, शुभांकर भट्टाचार्य, तथा भारत समाचार के सीनियर एंकर आलोक राजा,

अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर सुदीप सरकार, आर्यावर्त ब्राह्मण के अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के अलावा दारुलशफा बी ब्लॉक ओल्ड एंड न्यू की व्यवस्था अधिकारी किरण सिंह तथा एम.डी.ए एकॉडमी की ब्रांड एम्बेसडर कविता वर्मा भी उपस्थित रहीं, इनकी जेरे निगरानी में, मॉडलिंग में मिस्टर कोहिनूर, चुने गए मयंक दीक्षित, मिस कोहिनूर चुनी गईं, श्वेता सिंह,1rst रनर अप, रहीं अंकिता दीक्षित,2nd रनर अप, रहीं इंदू मिश्रा ! 



इसी के साथ मिसेज कोहिनूर चुनी गईं, लखनऊ मालवीय नगर वार्ड की लोकप्रिय पूर्व पार्षद व समाजसेवी रीना विक्रम सिंह,1rst रनर अप, रहीं श्रेया श्रीवास्तव,2nd रनर अप, रहीं प्रियम मधुकर, इनके अलावा मुख्तलिफ प्रोफोमेंस में, अंजू यादव, मुस्कान, सुमन सैनी, सरला बरखा, लकी वर्मा विनर चुनी गईं ! डांसिंग कोहिनूर, चुनी गईं तायबा खान, रनर अप रहीं, विनती माली,

सिंगिंग में अपना जलवा बिखेरने वालों में विनर रहे कामरान पठान,2nd पोजिशन हासिल की फैजल सिद्दीकी ने और 3rd पोजिशन हासिल की अमान मजीद ने।


डिजाइनर, विभू मिश्रा के डिजाईन किए हुए परिधानों में, सभी मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक पोर्फोमेंस दी।

खूबसूरत महफ़िल की शान बढ़ाने के लिए, पत्रकारों के हित की आवाज़ उठाने वाला संगठन "आईना" के सभी सम्मानित पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

इन्ही के साथ पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय व प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारी मौजूद थे।





अपने वक्तत्व में मैनेजिंग डायरेक्टर प्राप्ति मिश्रा एवं डायरेक्टर मोनी मिश्रा ने कहा कि एम.डी.ए एकॉडमी उन प्रतिभावान बच्चों को व लोगों को प्लेटफॉर्म देने की कोशिश करती है, जिनके अंदर प्रतिभा तो खूब होती है पर किन्ही कारणों से उनको स्टेज तथा प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है,पूर्व की भांति आज इस कोहिनूर प्रेजेंट सीज़न 3 भी उनकी कलाओं को उभारने की कोशिश की गई है।

जीते हुए विनर में मिस स्वेता सिंह ने और मयंक दीक्षित ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए किसी सुनहरे ख्वाब को पूरा होने जैसा है।


मिसेज कोहिनूर विनर रीना विक्रम सिंह ने कहा कि आज तक मैंने कई मंचो से लोगों को सम्मानित किया है, लेकिन मुझको भी कभी इस भव्य तरीके से सम्मानित किया जायेगा, और मेरी प्रतिभा को इस तरह निखारा जाएगा,ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था।

प्रोग्राम के अन्त में मोनी मिश्रा प्राप्ति मिश्रा ने आए अतिथियों को धन्यवाद दिया,

और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,