ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु वाल पेन्टिग, स्कूल रैली और विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जाए -अपर मुख्य सचिव पंचायती राज


 लखनऊः 04 नवम्बर, 2022


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री मनोज कुमार सिंह ने आज यहॉ पंचायतीराज निदेशालय में समस्त जिला पंचायतीराज अधिकारियों की साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को ओ0डी0एफ0 प्लस बनाये जाने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्य कराये जाने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैंक स्थापित करने के साथ ही प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट कराया जाना अति आवश्यक है।
अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि गोबर्धन योजना के अन्तर्गत बायोगैस प्लान्ट शीघ्र लगाये जायें। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण स्वच्छता के सम्बन्ध में लोगों को आई0ई0सी0 गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए और साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए वाल पेन्टिग स्कूल रैली और विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित करने की आवश्यता है।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने नये शौचालय निर्माण एवं पूर्व से निर्मित शौचालय की मरम्मत हेतु मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वे कराये जाने के निर्देश समस्त जिला पंचायत अधिकारियों को दिये।
बैठक में मिशन निदेशक श्री अनुज कुमार झा, नोडल ऑफिसर श्री एस0एन0 सिंह, संयुक्त निदेशक श्री अशोक शाही, उप निदेशक पंचायत श्रीमती प्रवीणा चौधरी, उप निदेशक श्री योगेन्द्र कटियार उपस्थित रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,