हिंदुस्तान की आत्मा गांवों में बसती है ,जो गुरुकुल से शुरू होकर ,आज के विज्ञान युग तक पहुंची है-विरेंद्र सिंह मस्त सांसद
कर्मवीर सत्यदेव सिंह ने इस ग्रामीण क्षेत्र में डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आध्यात्मपुरम,की स्थापना करके, समाज की बहुत बड़ी सेवा की-प्रोफेसर आनंद सिंह
गाजीपुर,कर्मवीर सत्यदेव सिंह के सपनों का संसार, डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढो टारी, बाराचवर ,गाजीपुर के प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पूज्य योगी नाथ आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना, टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण का आयोजन एक उत्सव के तरीके से संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़े भाई श्री नरेंद्र देव सिंह ने किया।टेबलेट वितरण योजना के आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विरेंद्र सिंह मस्त सांसद बलिया ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यह कहा कि हिंदुस्तान की आत्मा गांवों में बसती है ,जो गुरुकुल से शुरू होकर ,आज के विज्ञान युग तक पहुंची है ।स्वावलंबन से ही भारत का नव निर्माण संभव है । नई तकनीक से जुड़कर हम दुनिया के लगभग 7 अरब लोगों से एक साथ जुड़ रहे हैं ।
सरकार द्वारा दिया गया है ,स्मार्टफोन बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करेगा । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के हाथों में टेबलेट दे करके, इन्हें विश्व के तकनीक से जोड़ने का काम किया है । साथ ही साथ शिक्षा की गुणवत्ता और महत्ता पर विस्तार से श्रीमान सांसद महोदय ने प्रकाश डाला । और यह कहा कि पूज्य पिताजी कर्मवीर सत्यदेव सिंह ने इस ग्रामीण क्षेत्र में डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आध्यात्मपुरम,की स्थापना करके, समाज की बहुत बड़ी सेवा की है ।
हम सब उनके सपनों को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे सांसद का स्वागत हमारे सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह ने अपने उद्बोधन के द्वारा किया और यह कहा कि सांसद आते हैं ,देश में जनता के चुनाव और निर्वाचन से ।।लेकिन सांसद वही अमर होता है और जनता के मन मस्तिष्क में उसी को याद किया जाता है जो जनसेवा करता है ।सही में वीरेंद्र सिंह मस्त जी ने अपने लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से चाहे सड़कों का जाल बिछाना रहा हो ,चाहे नदियों का सम्मान हो ,चाहे किसानों के लिए उनके बाढ़ के पानी के निकासी का सवाल रहा हो, या प्रधानमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का कार्य रहा हो प्रत्येक क्षेत्र में अपने लोकसभा क्षेत्र बलिया में उन्होंने, सेवा की है ।आज हम सभी उनका इस परिसर में अध्यात्मपुरम की भूमि पर अभिनंदन करते हैं और वंदन करते हैं स्वागत करते हैं ।माननीय सांसद महोदय का आगमन हम सभी के लिए शुभ हो और साथ ही साथ विद्यार्थियों यह आपको जो टेबलेट मिल रहा है ,इसका अगर सदुपयोग करेंगे तो निश्चय ही आपकी को ज्ञान की महत्ता समझ में आएगी और अनेक ऐसे संदर्भ यहां प्राप्त होंगे जिनकी किताबें और पुस्तकें अभी तक नहीं आ पाएंगे । इसलिए यह आपके लिए महत्वपूर्ण है ।।
कार्यक्रम का संचालन डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्म के विद्वान प्राचार्य श्री डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने किया अतिथियों को अंगवस्त्रम सम्मान प्रोफेसर आनंद सिंह जी के साथ प्रमोद कुमार सिंह निदेशक ने किया ।
आज के इस कार्यक्रम के संयोजन में दिग्विजय उपाध्याय, अमित रघुवंशी ,विवेक सौरभ और सभी शिक्षक बंधु कर्मचारी बंधु अत्यंत सराहनीय भूमिका रही ।
आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हमारे लिए अभिभावक स्थानीय नेताओं में पूज्य गुरुदेव श्रीमान वासुदेव पांडे जी पूर्व विधायक श्रीकालीचरण राजभर जी , बाराचवर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख, श्रीविजेंद्र सिंह जी,श्री श्याम राज तिवारी जी नथुनी सिंह, टुनटुन सिंह ,देवेंद्र सिंह देवा, संपूर्णानंद उपाध्याय,,श्री कृष्णानंद राय, हिमांशु राय, देवेंद्र सिंह, श्री भगवान सिंह श्रीकांत पांडे जी शिव विलास सिंह विनोद कुमार सिंह पूर्व प्रवक्ता श्री श्याम नारायण सिंह, रामनिवास सिंह रामकरण बिंद चंद्रभूषण मिश्रा रमेश सिंह ओमप्रकाश कुशवाहा राकेश सिंह के साथ ही अनेक स्थानीय नेता एवं अभिभावक उपस्थित होकर कार्यक्रम को शानदार तरीके से सफल बनाएं सभी के प्रति हम महाविद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हैं ।