उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए मेहमानों के ठहरने एवं सत्कार हेतु पर्यटन विभाग में तैयारियां जोरों पर-श्री जयवीर सिंह
लखनऊ: 23 दिसम्बर, 2022
उत्तर प्रदेश में दुनिया भर के निवेशकों से निवेश आकर्षित करने के लिए फरवरी, 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पर्यटन विभाग जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। इस समिट में देशी-विदेशी अतिथि पधारेंगे। इनके आदर-सत्कार एवं ठहरने के लिए होटल की बुकिंग, अतिथियों हेतु आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होटलों की लिस्ट बनाने व होटलों में अलग-अलग देशों के व्यंजन तैयार करने के लिए कुकर्स को हॉयर करने की कार्यवाही करायी जा रही है।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस के समय होटलांे में तैनाती करने सम्बंधी समस्त व्यवस्थाएं उप निदेशक पर्यटन लखनऊ द्वारा जिला प्रशासन लखनऊ के माध्यम से करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में देशी-विदेशी निवेशकों के माध्यम से 10 लाख करोड़ निवेश जुटाने का लक्ष्य मा0 मुख्यमंत्री जी ने रखा है। इसके लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं।