प्रख्यात गौडीय संत नारायण स्वामी का तिरोभाव महोत्सव 17 दिसम्बर को
वृन्दावन।सेवाकुंज गली स्थित श्रीकृष्ण बलराम मन्दिर में प्रख्यात गौडीय संत श्रीमद् भक्ति वेदांत नारायण स्वामी महाराज का 12 वां तिरोभाव महोत्सव 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रील भक्ति वेदांत स्वामी मधुसूदनाचार्य गोस्वामी महाराज (विश्वबन्धु) के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रख्यात संत श्रीमद् भक्ति वेदांत नारायण स्वामी महाराज की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन, संत - विद्वत संगोष्ठी एवं संत ब्रजवासी वैष्णव सेवा के साथ वृहद भंडारा भी आयोजित किया गया है।