राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में खादी के उत्पादों पर 20ः छूट

लखनऊ: 22 दिसम्बर, 2022 खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ के द्वारा इन्दिरा नगर स्थित कन्वेंशन सेन्टर में एक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में खादी के उत्पादों पर 20ः की छूट मिल रही है। प्रदर्शनी के प्रथम दिन से ही बड़ी मात्रा में भीड़ देखी जार ही है और लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर खरीददारी कर रहे है। यह जानकरी खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक डा0 नितेश धनव ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योगी उत्पाद जैसे ऑवला से बने उत्पाद, राजस्थ की नमकीन तथा मेघदूत के उत्पाद शैम्पू, साबुन, फेशवॉश, क्रीम, हेयर ऑयल, इत्यादि, देहरादून का शुद्ध शहद के साथ-साथ शीत का मौसम होने के कारण ऊनी सामान जैसे सदरी, कोट, शॉल, कम्बल एवं रजाई गद्दा की भारी मात्रा में बिक्री हो रही है। खादी से बने वस्त्र जैसे किमोदी सदरी, कुर्ता पैजामा, शर्ट तथा जूट से निर्मित उत्पाद भी प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। श्री धवन ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिदिन सायं 05.00 बजे से रात 08.00 बजे तक नृत्यांजलि फाउण्डेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ जनपद के जाने-माने कलाकारों के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया जा रहा है। दिनांक 22.12.2022 को फैशन शोका आयोजन किया गया तथा दिनांक 23.12.2022 को क्लासिकल डान्स का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने एवं प्लास्टिक थैलों का इस्तेमाल कम करने के लिये पर्यावरण अनुकूल खादी संस्थाओं द्वारा बेहतर एवं सस्ते दर पर खादी का थैला भी प्रदर्शनी में बिक्री हेतु उपलब्ध है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,