प्रदेश में होम गार्ड्स विभाग देश में सर्वश्रेष्ठ मानकों पर कार्य कर रहा है: मुख्यमंत्री
लखनऊ: 06 दिसम्बर, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर होमगाडर््स दिवस-2022 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर होमगाडर््स एवं कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही, होमगाडर््स विभाग की प्रगति के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी होमगाडर््स, स्वयंसेवकों व अधिकारियों को होमगाडर््स दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 06 दिसम्बर को होमगाडर््स संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाता है। होमगाडर््स संगठन का गठन 06 दिसम्बर, 1962 को हुआ था। 60 वर्ष पूरा होने के अवसर पर यह संगठन पूरे हर्षाेल्लास के साथ अपनी हीरक जयन्ती (डायमण्ड जुबली) मना रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश का होमगाडर््स विभाग देश में सर्वश्रेष्ठ मानकों पर कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार होमगाडर््स के जवानों के हितों एवं उनकी बेहतरी के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश में लगभग 82 हजार होमगाडर््स जवान कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि होमगाडर््स के जवान अपनी नियमित ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक कार्याें, गंगा की स्वच्छता, अमृत सरोवरों एवं वृक्षारोपण से सम्बन्धित कार्याें में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर होमगाडर््स एवं कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि होमगाडर््स के जवानों ने चुनाव के दौरान न केवल प्रदेश में बल्कि अन्य राज्यों में भी अपनी भूमिका का प्रभावी निर्वहन किया है। उत्तर प्रदेश के होमगाडर््स के जवानों के द्वारा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं दिल्ली सहित अन्य राज्यों के चुनाव के निष्पादन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश के सर्वाधिक कम्प्यूटरीकृत विभागों में से एक होमगाडर््स विभाग का सर्वाधिक डिजिटिलाइजेशन हुआ है। होमगार्ड्स को ड्यूटी का आवंटन तथा उनके सभी भुगतान ऑनलाइन किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव होमगाडर््स श्री अनिल कुमार, कमाण्डेण्ट जनरल होमगाडर््स उ0प्र0 श्री विजय कुमार मौर्य, डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री विवेक कुमार सिंह, महानिरीक्षक श्री धर्मवीर, निदेशक सूचना श्री शिशिर सहित होमगाडर््स विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------