भाषा विश्वविद्यालय में हर्बल गार्डन की स्थापना

लखनऊ: 22 दिसम्बर, 2022 भाषा विश्वविद्यालय मे आज कुलपति प्रो एन.बी सिंह के नेतृत्व में ’हर्बल गार्डन’ की स्थापना की गई। प्रो सिंह ने तुलसी का पौधा लगाकर इस हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने उपस्थित शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से पौधों के औषधीय गुणों पर विस्तृत चर्चा की। यह पौधारोपण विश्वविद्यालय की बागवानी नोडल अधिकारी डॉ. नलिनी मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ। इस पौधारोपण में पत्थरचट्टा, काली मिर्ची, तेजपत्ता, दालचीनी, केवड़ा, कपूर, कड़ी पत्ता, अश्वगंधा, लॉग आधी के पौधे लगाए गए। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल, प्रोवोस्ट प्रो. एहतेशाम अहमद, उर्दू के विभागाध्यक्ष प्रो. फखरे आलम, भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार राय, डॉ. राहुल कुमार मिश्र एवं डॉ. उधम सिंह आदि ने पौधे रोपे। शिक्षकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी पौधे रोपे एवं इन पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,