भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा दो दिवसीय एसबीआई ऑल इंडिया इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल द्वारा आज दिनांक 24.12.2022 को दो दिवसीय एसबीआई ऑल इंडिया इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में हुई । इस दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय स्टेट बैंक के 17 मंडलों के 170 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोहो मे मुख्य महाप्रबंधक, लखनऊ मण्डल ने अपने सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मण्डल मे दो दिवसीय एसबीआई ऑल इंडिया इंटर सर्किल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है जिसमे 17 मंडलों की टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगी जैसा कि वे शाखाओं मे ग्राहकों को अपना सर्वश्रेष्ठ सेवा देने का प्रयास करती है, आगे उन्होने सभी लखनऊ वासियों को क्रिसमस एवं नए वर्ष की बधाई दी एवं कोरोना को लेकर सावधानी भी बरतने को कहा। इस टूर्नामेंट में स्थानीय प्रधान कार्यालय सहित लखनऊ शहर स्थित बैंक के विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधकगणों, उप महाप्रबन्धकगणों सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।