बलरामपुर में थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय व राजधानी में प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा होगा-जयवीर सिंह
लखनऊः 30 दिसम्बर, 2022
जनपद बलरामपुर में थारू जनजाति संस्कृत संग्रहालय एवं लखनऊ में प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इसके अलावा जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र, महाराजगंज, खीरी एवं पीलीभीत में जनजाति संग्रहालय के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी भूमि पर जनजाति संग्रहालय की स्थापना हेतु कार्यदायी संस्था से डीपीआर तैयार कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जनपद सोनभद्र एवं मिर्जापुर में प्रस्तावित जनजाति संग्रहालय से संबंधित भवन एवं प्रदर्शन से संबंधित वॉक्थ्रू का प्रस्तुतिकरण संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा चुका है। महाराजगंज, सोनभद्र एवं मिर्जापुर का आगणन कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा 20 दिसम्बर, 2022 को उपलब्ध कराया गया है, जिसके लिए अनुदान प्राप्त कराने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय को भेज दिया गया है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद गोरखपुर में प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, कन्नौज में टॉय म्यूजियम, राज्य संग्रहालय लखनऊ एवं राजकीय संग्रहालय झांसी में गौरवगाथा वीथिका, राजकीय जैन संग्रहालय मथुरा एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर के उच्चीकरण हेतु वित्तीय सहायता के लिए आवश्यक प्रस्ताव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को भेज दिया गया है।