नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस
नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आजाद मैदान कनकहा मोहनलालगंज में अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें ए एस डिफेंस अकादमी के निदेशक अजीत कुमार उपस्थित हुए । उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव समाज में बहुत सारे कार्य है जो स्वयंसेवी भाव से गांव के युवाओं व नागरिकों द्वारा किया जाता रहा है, चाहे वह जनहित में कुआं, तालाब, घर निर्माण हो या कमजोर लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके विकास का कार्य हो । आज भी गांव में ऐसे अनेकों कार्य करने होते हैं जो स्वयंसेवी व समर्पित भाव से लोगों की एकजुटता के आधार पर हो जाता है ।
जिला अधिकारी विकाश कुमार सिंह ने बताया कि स्वयंसेवक वह होता है जो बिना किसी स्वार्थ व मौद्रिक लाभ के लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है । उन्होंने नेहरू युवा केंद्र से संबद्ध युवा मंडल के युवाओं से अपील की कि वे निस्वार्थ रूप से गांव समाज व देश की सेवा के लिए आगे आवें ।उन्होंने कहा कि आज का दिन उन लोगों को समर्पित है जो परिवर्तन लाकर स्वैच्छिक भावना से आगे आकर समाज सेवा में अपना योगदान करते हैं ।
इस अवसर पर विकासखंड मोहनलालगंज के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभागीता की ।