बढ़ती ठंड में जरुरतमंदों को गर्म कपड़े बांटकर 'टीम हमसफर' ने मनाया पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन
जन्मदिन पर मिले उपहार से जरुरतमंदों में खुशी की लहर,विनीत के लिए लंबी उम्र की कामना की
लखनऊ। राजधानी में बढ़ती ठंड को देखते हुए जहां कई स्थानों पर समाजसेवी संगठनों की ओर से जरूरतमंदों को कंबल एवं गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं, वहीं इसी कड़ी में टीम हमसफर ने एक पत्रकार के जन्मदिन पर जरुरतमंदों और गरीबों में गर्म कपड़े वितरण किए।राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय में टीम हमसफर द्वारा शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी से राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन गर्म जोशी से मनाया गया।इस मौके पर टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर शहज़ादे कलीम की ओर से गरीबों को गर्म कपड़े भी बांटे गए।
दरअसल हर वर्ष हर इंसान की जिंदगी में ये दिन आता है लेकिन इस दिन को खास और यादगार तभी बनाया जा सकता है जब हर इंसान सकारात्मक सोच का मालिक हो और इंसानियत और इंसानी जज्बे के साथ गरीबों की मदद की भावना दिल में हो इसी सोच के साथ टीम हमसफर ने पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन मनाते हुए गरीबों और जरुरतमंदों को भी जन्मदिन में शामिल किया।इस मौके पर टीम हमसफर के हमराही और पत्रकार अब्दुल वहीद,नजम अहसन, आफाक अहमद मंसूरी, तनवीर अहमद सिद्दीकी, जुबैर अहमद, अनवार अहमद सिद्दीकी, इरशाद अहमद उर्फ गुड्डू, अवधेश,अमरजीत,तौहीद आलम मौजूद रहे।जन्मदिन पर मिले उपहार से जरुरतमंदों में खुशी की लहर देखी गई।इस अवसर पर विनीत के लिए जरुरतमंदों ने लंबी उम्र की कामना की
इस खास मौके पर विशेष रूप से पत्रकार प्रशांत दुबे भी मौजूद थे।
इस खुशी के मौके पर टीम ने विनीत गुप्ता को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया साथ ही विनीत गुप्ता को सभी ने मुबारकबाद पेश करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।