पंचायती राज निदेशालय में कल होगा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ : 17 जनवरी, 2023 प्रदेश के पंचायती राज विभाग द्वारा कल 18 जनवरी, 2023 को अलीगंज स्थित पंचायती राज निदेशालय के प्रेक्षागृह में प्रातः 10ः30 बजे से Orientation/Capacity Building of State/District/Block level officials on People's Plan Campaign-2022 (PPC-2022) for preparation thematic Gram Panchayat Development Plan (GPDP) on revamped portal विषयक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी निदेशक पंचायती राज विभाग श्री अनुज कुमार झा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में अपर सचिव, भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय, श्री चन्द्रशेखर कुमार द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। साथ ही पंचायत राज मंत्रालय की टीम वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला में प्रतिभाग करेगी। श्री झा ने बताया कि कार्यशाला में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार योजना, मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित मिशन लाईफ, रीवैम्प्ड विषयगत जी0पी0डी0पी0, रीवैम्प्ड जी0पी0डी0पी0 पोर्टल, विषयगत जीपीडीपी निर्माण पर विस्तार से चर्चा, जीपीडीपी निर्माण तथा सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण में विभागों की भूमिका एवं प्रदेश की प्रगति तथा सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण (एस0एस0डी0जी0) विषयों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,