विश्व सिंधी सेवा संगम का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न

लखनऊ : विश्व सिंधी सेवा संगम (वीएसएसएस) ने दिल्ली में 81 देशों और 29 राज्यों के साथ 5वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। डॉ. राजू मनवानी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव और शहीद हेमू कलानी की 100वीं जयंती भारत के शीर्ष नेताओं और सिंधी हस्तियों के साथ मनायी गयी। तीन दिवसीय उत्सव में सोनू निगम,सतीश कौशिक, विशाल जेठवा, अनूप सोनी, मन्नारा चोपड़ा, फैसल खान, सुरेंद्र पाल सिंह, जितेन लालवानी, मोहित लालवानी, महेशारी, दिरवेनारी, कमलारी निरांक, नथानी, किशोर परवानी, लता अवतानी, ऑप गुरबानी, लक्ष्मी चंद मकरानी, भरत वटवानी, काजल चंदिरमणि, घनश्याम वासवानी, सचिन शर्मा और कई और दुनिया भर के 37 गायकों ने भागीदारी निभायी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,