जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट कीरतपुर बैठकाधाम में संपन्न

मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त व विशिष्ट अतिथि डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल इन्वेस्टर्स समिति में हुए शामिल
31 उद्यमियों ने 310 करोड़ से अधिक के निवेश का दिया आश्वासन
2000 करोड़ लागत के मौदहा बांध में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट स्थापना का एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा निवेश का भी प्रस्ताव
हमीरपुर 18 जनवरी 2023 10 से 12 फरवरी 2023 के मध्य लखनऊ में प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के क्रम में जनपद स्तर पर भी निवेश को आकर्षित किए जाने के दृष्टिगत आज जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कीरतपुर बैठकाधाम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल श्री आरपी सिंह व विशिष्ट अतिथि डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल रहे। जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में आज 31 कंपनियों द्वारा जनपद में 310 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का आश्वासन दिया गया है । यह निवेश जनपद में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग , कारवेटेड बॉक्स बनाने की फैक्ट्री ,साबुन बनाने की फैक्ट्री ,सोडियम सिलीकेट व पीवीसी पाइप बनाने, बायोडीजल / बायोकोल बनाने तथा फ्लाई ऐश से ईट निर्मित करने से संबंधित उद्योगो की स्थापना में किया जाएगा। ज्ञात हो कि जनपद में निवेश का लक्ष्य प्रदेश स्तर से 300 करोड़ कर रखा गया था। इसके अलावा मौदहा बांध को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने के दृष्टिगत एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा मौदहा बांध 2000 करोड़ की लागत से फ्लोटेड सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इस मौके पर एडीएम न्यायिक द्वारा जनपद के सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन के दृष्टिगत जनपद की धरोहरों का प्रस्तुतीकरण किया गया। उपायुक्त उद्योग ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2022 के बारे में इन्वेस्टर्स को अवगत कराया गया। लखनऊ से आए खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अनुपम अग्रवाल ने सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। सहायक निदेशक मत्स्य गिरीश त्रिपाठी द्वारा प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के प्रमुख बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण किया गया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति तथा जनपद में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रस्तुतीकरण किया गया ।परियोजना अधिकारी नेडा ने उत्तर प्रदेश बायो एनर्जी नीति 2022 , उत्तर प्रदेश सोलर एनर्जी नीति 2022 के प्रमुख बिंदुओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर मंडलायुक्त श्री आरपी सिंह ने इन्वेस्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद हमीरपुर निवेश के दृष्टिगत अत्यंत अनुकूल है ।यहां से कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों की दूरी अत्यंत कम है इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इसके दिल्ली से कनेक्टिविटी उपलब्ध कराती है जिससे निवेशकों को मार्केटिंग की समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर चित्रकूट धाम मंडल के अन्य तीनों जनपदों से निवेश के दृष्टिगत अत्यंत अनुकूल है ।उन्होंने बताया यहां निवेशकों के लिए जरूरी सड़क व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं , सुरक्षा ,विद्युत व्यवस्था, पानी एवं कम दर पर भूमि की उपलब्धता कनेक्टिविटी आदि सभी कुछ उपलब्ध है। अतः निवेशकों के लिए यह एक अच्छा गंतव्य स्थल है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार उद्यमियों को अच्छा वातावरण उपलब्ध करा रही है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने निवेशकों को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने हेतु भी प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि निवेशकों द्वारा जनपद में ज्यादा ज्यादा निवेश किया जाए प्रशासन द्वारा उनको पूरा सहयोग किया जाएगा। डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल ने कहा कि रोजगार सृजन एवं अर्थव्यवस्था को त्वरित गति प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार निवेशकों पर ध्यान दे रही है निवेशकों को सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए इन्वेस्टमेंट सेल का भी गठन किया गया है इसमें उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान किया जाता है । उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड साईट्रस फलों के अनुकूल है यहां पर नींबू मुसम्मी संतरा आंवला की खेती को प्रोत्साहित किया जाए तथा इनसे संबंधित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को स्थापित किया जाए। जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कहा कि सुमेरपुर उद्योग का हब है जनपद के अन्य स्थलों में भी उद्योगों को स्थापित किया जाए ।यहां पर खाद्य प्रसंस्करण बायो एनर्जी , सोलर एनर्जी का अच्छा स्कोप है अतः इन क्षेत्रों में भी निवेश किया जाए। कहा कि यहां का वातावरण उद्यमियों के लिए अत्यंत अनुकूल है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे यहां के उद्यमियों के लिए अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं तथा होटल आदि में भी निवेश किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने कहा कि जनपद में निवेशकों के लिए अच्छी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है ।सभी थानों में महिलाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ भी बनाए गए हैं । साइबर क्राइम रोकने हेतु जनपद में साइबर सेल भी स्थापित है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को, पुलिस अधीक्षक ने डीआईजी को ,जिला विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,जिला विकास अधिकारी विकास ,उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा ,क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य , परियोजना अधिकारी नेडा, रिमझिम इस्पात लिमिटेड के मनोज गुप्ता तथा विभिन्न कंपनियों से आए हुए इन्वेस्टर्स मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,