हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को प्रदेश के सभी ब्लाक और हर गांव तक लेकर जायेगी कांग्रेस की टीम-बृजलाल खाबरी
लखनऊ, 18 जनवरी, 2023
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज आगामी 26 जनवरी के बाद से उ0प्र0 कांग्रेस द्वारा किये जाने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम के सम्बन्ध में एक तैयारी बैठक प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी, पूर्व सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि बैठक में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी ने प्रदेश के हर ब्लाक और गांव-गांव जाने हेतु टीम का गठन किये जाने और इस अभियान को पूरी ताकत के साथ कांग्रेसजनों को सफल बनाने व जन-जन तक पहुंचने के लिए जोर दिया। उन्होने कहा कि आज जिस तरह श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है और आम जनता के मन में यह विश्वास जग चुका है कि लोकतंत्र की रक्षा सिर्फ कांग्रेस कर सकती है, इस विश्वास के साथ सभी कांग्रेसजनों को पूरे प्रदेश में घर-घर पहुंचना है।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’, प्रान्तीय अध्यक्षगण श्री वीरेन्द्र चैधरी विधायक, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री नकुल दुबे, श्री योगेश दीक्षित, श्री अनिल यादव मौजूद रहे।