राम सागर पाण्डेय लगाएंगे पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की गुहार
सुलतानपुर, भूमाफियाओं के खिलाफ तहसील प्रशासन की नरमी के बीच इस मुहिम की कमान संभाले राम सागर पाण्डेय ने प्रशासन को खरी खोटी सुनाते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि, इससे भूमाफियों को हौसले बुलंद है l मामला यह है कि, भूमाफिया अशोक कुमार तिवारी उर्फ़ बुद्धू एवं संतोष तिवारी उर्फ़ रंगई काफी अरसे से ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा जमा रखा है जिसके खिलाफ कार्यवाही की जाने की लिखित गुजारिस दिसंबर महीने में की गई थी लेकिन, अभी तक कोई भी कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा नहीं की गई l राम सागर पाण्डेय ने कहा कि, दुबारा तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस पर 7 जनवरी को शिवनायक पाण्डेय द्वारा लिखित शिकायत की गयी लेकिन, प्रशासन मौन धारण किए है, नतीजतन भूमाफियाओं को बल मल रहा है l
राम सागर पाण्डेय ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि भूमाफिया कह रहे है कि उनकी पहुँच ऊपर तक है कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता और, जो भी इस मामले में दखल देगा उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा l श्री पाण्डेय ने आशंका जताई कि इसमें उनको खतरा भी हो सकता है लेकिन, वह पीछे नहीं हटेंगे क्योकि यह मुहिम ग्रामसभा के हित की मुहीम है l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम सागर पाण्डेय पुलिस महानिदेशक से अपनी सुरक्षा की मांग भी करेंगे बताते चलें कि, राम सागर पाण्डेय गाँव के लोगों में विश्वास का माहौल कायम करने की मुहिम में लगे है l