हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में गायत्री हवन का आयोजन

इरा मॉडल स्कूल, 48 पुरानी विजय नगर में हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में गायत्री हवन का आयोजन किया गया । अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए सत्र का आरम्भ गायत्री हवन से हुआ । सर्वप्रथम अध्यापक अनुज कुमार गौर ने विघार्थियों को हिन्दू नव वर्ष के बारे में जानकारी दी एवं हम हिन्दू नव वर्ष क्यों मनाते है यह भी बताया और साथ ही नवरात्रि का प्रथम दिन होने पर विद्याथियो को देवी के नौ स्वरुपों के विषय में भी बताया । इस हवन में इरा मॉडल स्कूल के सभी शिक्षक एवं विघार्थीगण शामिल रहे । प्रधानाचार्या इरा शर्मा ने बताया कि इरा मॉडल स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति के बारे में भी सिखाया जाता है और बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक विघा भी प्रदान की जाती है । जिससे उनका मानसिक विकास होता है । इस कार्यक्रम का आयोजन अंजली कुमारी व अनुज कुमार गौर ने किया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,