अपर मुख्य सचिव ने किया मेधावियों का सम्मान

लखनऊ 29 अप्रैल। इण्डिया लिटरेसी बोर्ड द्वारा संचालित वेल्दी फिशर चिल्ड्रेन्स अकादमी, साक्षरता निकेतन, कानपुर रोड, लखनऊ में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष-2023 में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन एवं अवैतनिक अध्यक्ष, इण्डिया लिटरेसी बोर्ड श्री संजय आर. भूसरेड््डी, आई.ए.एस. ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में अकादमी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा कु0 दिव्यांशी वर्मा को 10,000.00 रुपए की नकद धनराशि एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में क्रमशः द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिवम पाल को 7,000.00 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुनैना सेन को 5,000.00 रुपए की नकद धनराशि एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में बच्चों को कठिन परिश्रम कर, अपनी शिक्षा के प्रति पूर्णतः समर्पित होकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही अपने शारीरिक विकास और पौष्टिक भोजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक सुश्री सन्ध्या तिवारी, आई.ए.एस. (से.नि.) ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके सुखद एवं सफल जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री शालिनी सक्सेना एवं शिक्षकगण भी उपस्थित हुए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,