डॉ. सुनील परीट को पिताश्री सम्मान
बेंगलुरु - प्रेरणा साहित्य मंच द्वारा डॉ सुनील कुमार परीट जी को साहित्यिक, शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेरणा पिताश्री राधा रमण प्रसाद स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित किया। यह सम्मान संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्षा डॉ वीणा गुप्ता मेदनी जी के पिताश्री के स्मरणार्थ दिया जाता है। सम्मान में स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, ग्यारह सौ रुपए, अंग वस्त्र, माला एवं पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकारा रविंदर कौर, मुख्य अतिथि डॉ सुचित्रा कॉल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉ इंदु झुनझुनवाला, मगसम के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुधीर सिंह सुधाकर, डॉ मलकप्प अलियास महेश, नंद सारस्वत स्वदेशी, श्रीमती सुमन परीट आदि अतिथि गण कार्यक्रम में उपस्थित थे। ज्ञात होगा डॉ परीट जी को कर्नाटक सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है। वह लगभग 20 सालों से अहिंदी प्रदेश कर्नाटक में हिंदी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।