प्रदेश में 36 नवीन गो-संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु 28.80 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ: दिनांक: 21 जुलाई, 2023 राज्य सरकार ने प्रदेश के 20 जनपदों में 36 नवीन गो-संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में 28 करोड़ 80 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। प्रत्येक गो-संरक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए 80 लाख रूपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है। गो-संरक्षण केन्द्रों का निर्माण जनपद कानपुर देहात, कौशाम्बी, ललितपुर, चित्रकूट, एटा, मिर्जापुर, चन्दौली, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, सीतापुर, आगरा, सुल्तानपुर, जालौन, मथुरा, अमरोहा, सम्भल, बरेली, उन्नाव, हरदोई तथा लखीमपुर खीरी में किया जायेगा। इस सम्बंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक प्रशासन एवं विकास को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। शासनादेश मेें कहा गया है कि गो-संरक्षण केन्द्रों हेतु निर्गत की गयी धनराशियों के नियम संगत व्यय, व्यय विवरण/उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता सनिश्चित किये जाने का दायित्व निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग का होगा। स्वीकृत की जा रही धनराशि का वृहद गो-संरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने एवं केन्द्र के अग्रेतर संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित जिलाधिकारी की होगी। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय/उपयोग योजना के मार्गदर्शक सिद्धान्तों (गाइडलाइन्स) के अनुरूप करते हुए व्यय वितरण सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को उपलब्ध कराया जायेगा। गो-संरक्षण केन्द्रों की स्थापना जनपद कानपुर देहात के ग्राम अन्ने (द्वितीय), तहसील मैथा, कौशाम्बी के ग्राम केसारी तहसील सिराथू, ललितपुर के ग्राम काला पहाड़, तहसील ललितपुर, चित्रकूट के ग्राम ऊंचाडीह, तहसील मानिकपुर, एटा के ग्राम किनौड़ी खैराबाद, तहसील अलीगंज, मिर्जापुर के ग्राम उसरी पांडे, तहसील लालगंज, चंदौली के ग्राम धानापुर, तहसील सकलडीहा, सिद्धार्थनगर के ग्राम तरहर तप्पा बैनिया, तहसील डुमरियागंज, प्रयागराज के ग्राम परानीपुर उपरहार तहसील मेजा, सीतापुर के ग्राम गोलोक गोडर तहसील बिसवां तथा ग्राम मानपुर तहसील बिसवा, आगरा के ग्राम कुर्रा चित्तरपुर, तहसील फतेहाबाद तथा ग्राम स्वारा तहसील फतेहाबाद, सुल्तानपुर के ग्राम गूरेगांव प्रथम तहसील जयसिंहपुर तथा ग्राम गूरेगांव द्वितीय, तहसील जयसिंहपुर, जालौन के ग्राम बंधा तहसील उरई तथा ग्राम रूपपुरा तहसील कांेछ, मथुरा के ग्राम बढ़ौता प्रथम तहसील सदर तथा ग्राम बढ़ौता द्वितीय तहसील सदर में की जायेगी। इसके अतिरिक्त अमरोहा के ग्राम मऊ मयचक तहसील अमरोहा तथा ग्राम चंदनकोटा तहसील हसनपुर, सम्भल के ग्राम साकिन शोभापुर मुनजब्ता, तथा ग्राम एचोली, तहसील चन्दौसी तथा ग्राम निरयावली, तहसील सम्भल, बरेली के ग्राम शेखापुर तहसील फरीपुर तथा ग्राम महेशपुर शिवसिंह, तहसील सदर तथा ग्राम बांसबोझ तहसील बहेड़ी, उन्नाव के ग्राम देवमई तहसील पुरवा तथा ग्राम कांथा तहसील पुरवा तथा ग्राम झूलामऊ तहसील पुरवा, हरदोई के ग्राम कुरसेली, वि0खं0 हरियांवा तथा ग्राम बरेला कमालपुर वि0खं0 बावन तथा ग्राम उचवल वि0खं0 पिहानी तह0 शाहाबाद में तथा लखीमपुर खीरी के ग्राम दिलावरपुर, तहसील मोहम्मदी तथा ग्राम औरंगाबाद तहसील मितौली तथा ग्राम गोधिया तहसील गोला में गो संरक्षण केन्द्र की स्थापना की जायेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?