कवि लेखक श्री सर्वेश मिश्रा को भजन लेखन प्रतियोगिता द्वितीय पुरस्कार

इंटरनेशनल रामायण ट्रस्ट द्वारा आयोजित भजन लेखन प्रतियोगिता (हनुमान भक्ति माला) में कवि लेखक श्री सर्वेश मिश्रा द्वितीय पुरस्कार मिलने पर मित्र मंडली तथा साहित्यकारों ने बधाई और शुभकामनाये दी।गौरतलब है कि कवि लेखक श्री सर्वेश मिश्रा धार्मिक प्रसंगो तथा देश के ज्वलंत विषय पर गीत और कविताओं का सृजन कर जन जागरण करते रहते है।
शतरंग प्रकाशन द्वारा प्रकाशित सुप्रसिद्ध लेखक,कहानीकार मुक्ति नाथ झा लिखित नाटक - विदाई ’-अग्रिम बुकिंग 348 रूपये बाली पुस्तक मात्र 300 रूपये में,खर्च फ्री,आफर 15 अगस्त 2023 तक https://www.shatrangtimes.page/2023/07/348-300-15-2023.html

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,