आरिफ शहडोली लिखित झाँसी के राजा नाटक संग्रह का विमोचन

लखनऊ ,
चतुर्थ निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में फेस्टिवल में आरिफ शहडोली लिखित झाँसी के राजा नाटक संग्रह पुस्तक का विमोचन हुआ। श्री निर्मल पांडेय स्मृति न्यास एवं शिया जी कालेज द्वारा भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ सभागार में आरिफ शहडोली लिखित झाँसी के राजा नाटक संग्रह का विमोचन अभिनेता रघुवीर यादव ने किया । चतुर्थ निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल में फेस्टिवल में आरिफ शहडोली लिखित झाँसी के राजा नाटक संग्रह पुस्तक का विमोचन हुआ। श्री निर्मल पांडेय स्मृति न्यास एवं शिया जी कालेज द्वारा भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ सभागार में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में झाँसी के राजा नाटक संग्रह का विमोचन मुख्य अतिथि जयंत देशमुख फिल्म प्रोडक्शन परिकल्पक ,अभिनेता रघुवीर यादव, आसित चटर्जी अभिनेत्री सीमा विश्वास, फिल्म समीक्षक कुमार विमलेंदु समाजसेवी आयोजक अनिल दुबे द्वारा किया गया। पुस्तक में प्राकाशित झाँसी के राजा नाटक में कला और लोक कला के महत्व को प्रतिपादित किया गया है। बच्चो के लिए विज्ञान नाटक अ से अविष्कार को सम्मिलित किया गया है। बुंदेलखंड के लोक देवता लाला हरदौल और नौ रस पर आधारित एकल नौ रसी नवोदित रंगकर्मियों के प्रारम्भिक अभ्यास को ध्यान में रखकर लिखा गया है। लघु नाटक पांच बंदी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। लघु नाटिका गौ महिमा गौ संरक्षण का संदेश देती है। मुख्य अतिथि जयंत देशमुख फिल्म प्रोडक्शन परिकल्पक ,अभिनेता रघुवीर यादव, आसित चटर्जी अभिनेत्री सीमा विश्वास, फिल्म समीक्षक कुमार विमलेंदु समाजसेवी आयोजक अनिल दुबे द्वारा किया गया। पुस्तक में प्राकाशित झाँसी के राजा नाटक में कला और लोक कला के महत्व को प्रतिपादित किया गया है। बच्चो के लिए विज्ञान नाटक अ से अविष्कार को सम्मिलित किया गया है। बुंदेलखंड के लोक देवता लाला हरदौल और नौ रस पर आधारित एकल नौ रसी नवोदित रंगकर्मियों के प्रारम्भिक अभ्यास को ध्यान में रखकर लिखा गया है। लघु नाटक पांच बंदी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। लघु नाटिका गौ महिमा गौ संरक्षण का संदेश देती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?