सितला माता एक्सप्रेस शुरू किया जाय।

उत्तर प्रदेश की सबसे घनी जनसंख्या वाला जिला जौनपुर है।इस जिले का काफी परिवार कई पीढी से मुंबई को अपनी कर्मभूमि बना लिया हैं। इसके बावजूद वह रेलवे मंत्रालय द्वारा पर्याप्त सुविधा मुहैया न करा पाने के कारण जानवरो की तरह से रेलवे की यातना भोग कर अपनी जन्मभूमि से लगाव रख पा रहा है।आज की नई पीढ़ी के लोग रेल की यात्रा को टिकट न मिलने के कारण दु:खदाई मान रहे हैं। जिसके कारण जन्मभूमि व कर्मभूमि के घनिष्ठ अटूट रिश्ते को रेलवे मंत्रालय के कारण दूरी बन रही हैं। जौनपुर से होकर गोरखपुर, छपरा ( गोदान एक्सप्रेस),अयोध्या एक्सप्रेस जो एक दिन अयोध्या जाती हैं। दोनो गाड़ियों में काफी भीड़ होती हैं ।लोग भेड़ बकरियों की तरह से यात्रा करने को मजबूर रहते हैं। गोदान एक्सप्रेस में रिजर्वेशन से कई गुना वेटिंग के यात्री यात्रा करते हैं। जिससे यात्रा नर्क हो जाती हैं।अयोध्या एक्सप्रेस जो सोमवार को मुंबई से अयोध्या जाती है।और बुधवार को अयोध्या से मुंबई के लिए रवाना होती हैं । अयोध्या एक्सप्रेस को दैनिक करने के साथ ही सीतला माता एक्सप्रेस एक नई गाड़ी केवल जौनपुर तक छोड़ी जानी चाहिए। जौनपुर के सांसद बी. पी.सरोज , श्याम सिंह यादव को चाहिए जौनपुर के लोगो की यात्रा को सु:खद बनाने के लिए कई वर्षो से चली आ रही प्रलंंबित मांग सीतला माता एक्सप्रेस के लिए रेलवे मंत्रालय से व्यक्तिगत साथ ही पत्र व्यवहार करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?