सभासद शंकर यादव ने शास्त्री नगर में तिरंगा झंडे का हर घर तिरंगा कार्यक्रम में के तहत वितरण किया
चित्रकूट।नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी की ओर से सभासद शंकर यादव ने शास्त्री नगर में तिरंगा झंडे का हर घर तिरंगा कार्यक्रम में के तहत वितरण किया वहीं सेवा भारती द्वारा भी सेवा बस्ती शास्त्री नगर और रानीपुर भट्ट में तिरंगे का वितरण घर-घर किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इकाई सेवा भारती चित्रकूट के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ, स्वालंबन ,संस्कार, समरसता के लिए कई वर्षों से अनेकों कार्यों को पूरी तन्मयता लगन के साथ सेवा बस्तियों में अंजाम दिया जा रहा है। इसका लाभ सेवा बस्ती के साथ हर जरूरतमंद एवं हर घर तक पहुंचाने का विशेष ख्याल रखा जाता है। सेवा भारती सामाजिकता और देश के लिए भी समय-समय पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। सेवा बस्ती चित्रकूट की टीम द्वारा वर्ष में पडने वाली बड़ी अमावस्याओं के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को श्रद्धा भाव के साथ जलपान कराए जाने का पुनीत कार्य भी समय-समय पर किया जाता है। वृक्षारोपण ,जलसंरक्षण एवं हर घर तिरंगा जैसे आयामों मे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है । उस हर घर में फहराया जाए तिरंगा । सेवा बस्ती शास्त्री नगर एवं सेवा बस्ती रानीपुर भट्ट में झंडा बांटने का कार्य किया जा रहा है। स्वाधीनता दिवस राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर सेवा बस्तियों में भी देशभक्ति राष्ट्रीय पर्व का जज्बा कायम रहे । जिसमेसेवा भारती के जिला मंत्री गुरु प्रकाश शुक्ला, जिला सहमंत्री राजकिशोर शिवहरे, जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव, जिला स्वावलंबन प्रमुख शिवकुमार, जिला स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक शिवा कुमार, हिमांशु शुक्ला एवं गोविंद प्रधान रानीपुर भट्ट आदि लोग मौजूद रहे ।