सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई और दिलाई शपथ

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
लखनऊ: 16 अगस्त, 2023 निदेशक सूचना श्री शिशिर ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में तिरंगा फहराया।उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की शपथ भी दिलाई। निदेशक सूचना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अवसर हमें प्रेरणा देता है कि अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के पन्नों को पलटकर उस समय की स्मृतियां को जाने तथा जिन ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से हमें आजादी मिली, उन्हें याद करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होंगी जब हम अपने प्रदेश और देश को प्रगति की ओर ले जाने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर को तिरंगों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों एवं उनके कही गयी बातों को विभिन्न स्टैण्डी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा सूचना परिसर में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्री रजनीकान्त वर्मा, उप निदेशक श्री ललित मोहन व श्री प्रभात शुक्ला, सहायक निदेशक श्री सतीश चन्द्र भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?