विहिप की कार्ययोजना जिला बैठक प्रांतीय पदाधिकारियों के सानिध्य में सम्पन्न हुई

22अगस्त, 2023, मंगलवार, ललितपुर। नगर के इलाइट चौराहे पर स्थित होटल गोल्डन ड्राइव में ललितपुर जिले की कार्ययोजना बैठक माननीय प्रांतीय अध्यक्ष विहिप डॉ0 उमेश पालीवाल जी एवं प्रान्त सह मंत्री अभिनव दीक्षित जी के सानिध्य में सम्पन्न हुई। जिसमे विभाग संगठन मंत्री चन्द्रिका जी, प्रान्त सह संयोजक शुभम कौशिक जी, प्रान्त संयोजिका दुर्गावाहिनी बहन अवनी जी उपस्थित रही, वहीं बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सोनी जी की रही एव बैठक संचालन जिला मंत्री रामेश्वर मालवीय जी ने किया। बैठक के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की संगठन के विस्तारीकरण इकाईयों पर बल दिया, एवं प्रांतीय सह मंत्री ने आगामी कार्यकर्मों की जानकारी देते हुए बताया कि अगले मास होने वाली शौर्य यात्रा में खण्ड से लेकर विभाग तक कि सभी इकाई अपनी भूमिका निभाएं एवं इसके अतिरिक्त विश्व हिन्दू परिषद के वार्षिक कार्यक्रम रामायण परीक्षा, स्थापना दिवस (जन्माष्ठमी), दुर्गाष्टमी व गौपाष्टमी, से समन्धित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से परिचर्चा हुई। बैठक में विहिप की विभिन्न आयामों के दायित्वों को निम्नवत सौंपा गया, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका मधुरिमा तिवारी, जिला सहसंयोजिका सपना सेन, जिला संयोजिका शक्ति साधना केंद्र नैंसी अहिरवार, जिला संयोजिका मातृशक्ति प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला संस्कार प्रमुख सरोज श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष विहिप शुभ्रा जैन, एवं बजरंग दल संजू लोधी जिला सहसंयोजक, आलोक जैन जिला सुरक्षा प्रमुख, अंशुल झा सह सुरक्षा प्रमुख, दीपक हिन्दू जिला मिलनकेंद्र प्रमुख, संजय सेन पहलवान जिला बलोपासना प्रमुख, राहुल कोरी सह बलोपासना प्रमुख, संजू ग्वाला सह गौरक्षा प्रमुख एवं नगर संयोजक अमन सोनी (चिक्की) को दायित्व दिया गया। बैठक में जिला कार्याध्यक्ष शैलेंद्र बुंदेला जिला संयोजक विजय बजरंगी, एवं प्रान्त, विभाग, जिला, प्रखंड व खण्ड कार्यकरणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?