तुवन मंदिर के मंहत श्री राम लखन दास जी को अयोध्या के दिगम्बर अखाड़े के मंहत की गद्दी का दायित्व
लखनऊ: दिनांक: 19 अगस्त, 2023,ललितपुर के तुवन मंदिर के मंहत श्री राम लखन दास जी को अयोध्या के दिगम्बर अखाड़े के मंहत की गद्दी का दायित्व योगी आदित्यनाथ जी सहित सभी संत समाज के संतों के शुभ आशीर्वाद के साथ ग्रहण किया।यह गौरव पूर्ण क्षण बुन्देलखण्ड वासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि पूजनीय मलूकपीठ पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी,पूजनीय रावतपुरा सरकार, पूजनीय महामंडलेश्वर सतुआ बाबा,आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, बागेश्वर सरकार, पण्डोखर सरकार,ब्रह्मरूपी महाराज, वैदेही बल्लभ महाराज बुन्देली धरा को गौरान्वित कर रहे है।श्री दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या में श्री रामलखन दासजी महाराज(महंत तुवन मन्दिर ललितपुर )को दिगम्बर अखाड़ा का उत्तराधिकारी बनाया गया। ललितपुर जनपद के इतिहास में वर्षाे के इंतजार के बाद सनातन संस्कृति के गौरव को विश्वपटल पर पहुचाने के लिए दो युवा संत पूजनीय महामंडलेश्वर संतोषदास सतुआ बाबा शिव नगरी वाराणसी के मणकणर््िाका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम से तथा अयोध्या घाम के दिगम्बर अखाड़ा के मंहत श्री राम लखन दास जी धर्म ध्वजा को फहरा रहे है।