उ0प्र0 भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण, चतुर्थ तल, इन्दिरा भवन, लखनऊ स्थित लाइब्रेरी का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री ए0आर0 मसूदी द्वारा किया गया।
लखनऊ,उ0प्र0 भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण, चतुर्थ तल, इन्दिरा भवन, लखनऊ स्थित लाइब्रेरी का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री ए0आर0 मसूदी, वरिष्ठ न्यायाधीष, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, खण्डपीठ लखनऊ द्वारा आज दिनांक 25.09.2023 दिन-सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि मुझे आज गरिमामयी अनुभूति हो रही है क्योंकि मैंने अपना अधिवक्ता कैरियर इसी इन्दिरा भवन के प्रथम तल पर स्थित राज्य लोक सेवा अधिकरण से आरम्भ किया था और आज मुझे इन्दिरा भवन के चतुर्थ तल पर स्थित इस अपीलीय अधिकरण में लाइब्रेरी के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया हैं। इस समारोह में अधिकरण के मा0 अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति डाॅ0 देवेन्द्र कुमार अरोड़ा, मा0 तकनीकी सदस्य श्री कमल कान्त जैन, निबंधक श्रीमती तहरीम खान एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। लाइब्रेरी में अधिवक्ताओं हेतु पुस्तकें एवं एस0सी0सी0 आॅनलाइन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जिसके माध्यम से अधिवक्तागण पूर्व में हुए निर्णयों को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं। कोई भी अधिवक्ता अपना आई कार्ड दिखा कर लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त कर सकता है।