चेतना साहित्यिक मंच चंदौली द्वारा आयोजित प्रेमचंद कहानी चेतना पुरस्कार- 2023 में कहानीकार-प्रतिमा शर्मा प्रथम

चेतना साहित्यिक मंच चंदौली द्वारा आयोजित 👉 प्रेमचंद कहानी चेतना पुरस्कार- 2023 का परिणाम आ गया है। कहानी के लिए आई प्रविष्टियों में से... प्रथम-गुलाबी आँखों का दर्द कहानीकार-प्रतिमा शर्मा द्वितीय-सुंदरता एक अभिशाप कहानीकार-अनामिका मिश्रा तृतीय-ये कैसी आजादी कहानीकार- कुमार देवांशु सभी आई प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल के आदरणीय डॉ संजय गौतम जी (वरिष्ठ कहानीकार व निबंधकार) तथा आदरणीय रामजी प्रसाद भैरव जी ( वरिष्ठ कहानीकार, उपन्यासकार व कवि) द्वारा सूक्ष्मता से पढ़कर निर्णय लिया गया है। लघुकथा में बहुत कम प्रविष्टि आने की वजह से अभी उसका निर्णय स्थगित कर दिया गया है। पुरस्कार में,.... प्रथम- ₹2100/-, द्वितीय-₹1500/- व तृतीय- ₹1100/- प्रति पुरस्कार धनराशि के साथ अंगवस्त्रम, पुरस्कार चिन्ह व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। 👉 पुरस्कार 19 सितंबर 2023 को 'हिंदी दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे। भवदीय डॉ-. उमेश प्रसाद सिंह अध्यक्ष-चेतना साहित्यिक मंच मो- 9305850728 रामजी प्रसाद 'भैरव' महामंत्री- चेतना साहित्यिक मंच मो-9140976673 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 डॉ.विनय कुमार वर्मा संस्थापक/संयोजक-चेतना मंच मो-9838851004,9415286192

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?