सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह का भव्य स्वागत
लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर एस एस) के सहकारिता क्षेत्र के देश व्यापी संगठन सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 (यूपीआरएनएसएस) लखनऊ के निदेशक बनने के बाद आज लखनऊ के ऐश बाग क्षेत्र में पार्षद संदीप शर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया । राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यो ने निदेशक से समूह संचालन में आ रही समस्यो को बताया भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत शर्मा ने कहा कि डा प्रवीण सिंह जादौन विगत २५ वर्षो से सामाजिक और सहकारी क्षेत्र में सक्रिय हैं वह नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार में अधिकारी के पद पर रहकर उल्लेखनीय कार्य किया है इस अवसर पर शासन द्वारा नामित निदेशक डा प्रवीण सिंह जादौन ने कहा देश में सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद सहकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे है सहकारिता क्षेत्र प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा सभी के सहयोग से इसे और आगे तक ले जाना है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे सर्व प्रथम
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल,वार्ड अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, वीरेंद्र राव,सबीना दीदी,कार्तिक श्रीवास्तव, अनुराग सोनकर,पंकज पांडेय सहकार भारती के प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनी उपभोक्ता सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आशीष सिंह जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परिहार आदि कार्यकर्त्ता स्वागत समारोह मे उपस्थित रहे l