महीयसी महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम
महीयसी महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला आ० करुणेश जी, श्रीमती प्रमिला भारती जी कवयित्री क्षमा द्विवेदी, आ० भूषण त्यागी जी और खान साहब का सानिध्य मिला जिसका आयोजन महादेवी जी द्वारा निर्मित साहित्यकार संसद के महासचिव आ० करुणेश जी ने किया था। सहयोगी संस्थाएँ थी हिंदुस्तानी एकेडमी और एन सी जेड सी सी ।