गांधी जी की जयंती पर रामनारायण लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज मे स्वच्छांजलि कार्यक्रम का हुआ भव्यआयोजन

गोरखपुर , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के आवाह्न को अक्षरशःसाकार करने हेतु उ.प्र.के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी के प्राणपण संकल्प" स्वच्छांजलि"(स्वच्छता) अभियान को सफल बनाने के लिए गोरखपुर के सुप्रसिद्ध शिक्षा संस्थान समूह की ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्था श्री रामनारायण गर्ल्स इण्टर कॉलेज मे आजादी आन्दोलन के महानायक राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती पर संस्थान की प्रबंधक आदरणीया श्रीमती पूर्वी नारायण पाण्डेय जी के सफल संरक्षण मे विद्मालय की प्रधानाचार्या डॉ अनुपमा शर्मा जी के कुशल नेतृत्व मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया इसके अन्तर्गत गांधी जी एवं. शास्त्री जी के तैलचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात डॉ अनुपमा शर्मा के मार्गदर्शन मे विद्मालय की वालिकाओं द्वारा राष्ट्र प्रेम व जनजागृति के सार्थक मनोरम व आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इसके उपरांत विद्मालय की शिक्षाओं ने प्रधानाचार्या डॉ अनुपमा शर्मा के मार्गदर्शन मे सरकार के स्वच्छांजलि (स्वच्छता) अभियान के तहत विद्मालय परिसर मे वृहत श्रमदान कार्यक्रम गोरखपुर की सुप्रसिद्ध जनसेवी संस्था इनर व्हील क्लब के सहयोग से संचालित किया गया । इस श्रमदान कार्यक्रम मे मंजू सिंह ,सुमन आर्या ,आराधना श्रीवास्तव,अनुपमा श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव अर्पिता, नीतिका,सचि और डॉ रचना सिहं भदौरिया आदि ने अपरमित योगदान दिया।इस अभिनव व अपूर्व अभियान को एक प्रेरक व आदर्श कार्यक्रम के रुप मे पाकर जनमानस मे इसकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?