राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की काव्य गोष्ठी संपन्न
लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ की मासिक काव्य गोष्ठी संस्थान कार्यालय में संपन्न हुई। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी ने की एवं कुशल संचालन डॉक्टर हरी प्रकाश 'हरि' ने किया। मुख्य अतिथि श्री अनंत प्रकाश तिवारी विशिष्ठ अतिथि श्रीमती रजनी मिश्रा व सुरेश चंद्र पांडेय रहे।
कार्यक्रम का आरंभ संस्थान की महामंत्री डॉक्टर सीमा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ। इसके बाद उक्त अतिथियों तथा डॉक्टर रश्मि शील, डॉक्टर उमेश चंद्र वर्मा 'आदित्य', मीना गौतम, मानस मुकुल त्रिपाठी 'मानस', सुरेंद्र विक्रम अष्ठाना, आदित्य तिवारी एवं अखिलेश त्रिवेदी 'शाश्वत' ने अपने अपने श्रेष्ठ गीत, गजल, छंदों का पाठ करके तालियां बटोरीं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम अगली तिथि तक के लिए स्थगित किया गया।