संयुक्त पेंसनर्स कल्याण समिति ने उप मुख्य मंत्री से मिल कर चिकित्सा सुविधा योजना की कठिनाइयों से अवगत कराया।


लखनऊ:  संयुक्त पेंसनर्स कल्याण समिति का शिष्टमण्डल ने उत्तर प्रदेश उप मुख्य मंत्री/स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा सुविधा योजना के अंतर्गत उत्पन्न हो रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु उनके आवास पर मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया।संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक श्री एन०पी० त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि उप मुख्य मंत्री जी ने समस्याओं यथा- हेल्थ कार्ड डाउनलोड न होना, पारिवारिक पेंशनर्स तथा राज्य के बाहर निवास करने वाले पेंशनर्स का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार न करना, शिक्षा विभाग / सार्वजनिक उपक्रमों/ नई पेंशन योजना से आच्छादित सेवानिवृत्त कार्मिकों को योजना का लाभ अनुमन्य न कराने आदि के तत्काल निराकरण हेतु प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ०प्र०शासन तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सांचीज को संयुक्त बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया और शि टमण्डल को आश्वस्त किया कि समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराया जायेगा। यदि फिर भी कोई समस्या होती है तो संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के प्रतिनिधि उनसे मिलकर अवगत करायेंगे।

शिष्टमण्डल  में संयोजक सहित सह संयोजक प्रचार ओंकार नाथ तिवारी, पूर्व सह संयोजक श्री शिवशंकर दुबे, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, उ०प्र० के दिवाकर अध्यक्ष आर0 के0 भाटिया, उपाध्यक्ष एससी राय, महासचिव बलवन्त प्रसाद आदि  सम्मिलित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?