सेवानिवृत्त हुए फ़िल्म वितरण अधिकारी श्री महेंद्र कुमार पांडेय, संवीक्षक श्री लल्लू राम तथा मददगार श्री अनिल शर्मा को बुधवार को सूचना निदेशालय के सभागार में विदाई समारोह
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के सेवानिवृत्त हुए फ़िल्म वितरण अधिकारी श्री महेंद्र कुमार पांडेय, संवीक्षक श्री लल्लू राम तथा मददगार श्री अनिल शर्मा को बुधवार को सूचना निदेशालय के सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस अवसर पर उप निदेशक श्री प्रभात शुक्ल व श्री ललित मोहन, सहायक निदेशक श्री जितेंद्र प्रताप सिंह एवं सतीश चन्द्र भारती, मिनिष्ट्रियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।